एकार्थी फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुआ विश्वकर्मा प्रकट दिवस समारोह

Spread the love

मुम्बई। गंगाधर महादेव शिवालय नायगांव पूर्व मंदिर प्रांगण में स्थापित भगवान विश्वकर्मा के स्थापना दिवस एवम विश्वकर्मा प्रकट दिवस के उपलक्ष में एकार्थी फाउन्डेशन द्वारा भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में धरेंद्र कुलकर्णी अध्यक्ष नायगांव पूर्व कॉलनी विभाग बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। कपिल इंटरप्राइजेस राजेश पाल, आदर्श हेल्पिंग फाउंडेशन अध्यक्ष राजीव सिंह, दैनिक मुंबई अमरदीप संपादक उपेंद्र पंडित, उत्तर भारतीय संघ अध्यक्ष सुनील सिंह, एडवोकेट राजेश पांडेय, समाजसेवक दिनेश जसवाल, समाजसेवक अरविंद तिवारी, विमल तिवारी, प्रथम युवा फाउंडेशन अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, समाजसेवक शतेंद्र सिंह, जनेश सिंह मैनेजर रश्मि बिल्डर्स, विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट दहिसर अध्यक्ष रामाशंकर विश्वकर्मा, प्रवीण खंडागले समाजसेवक, पवित्रधाम मित्र मंडल अध्यक्ष दीपक चौरसिया, सुभेश्वर जनसेवा चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष अनुज कुमार, विष्णु ट्रस्ट सहित समस्त संस्थाओं और उनके पदाधिकारियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वकर्मा कथा, अभिषेक, हवन-पूजन पूर्ण विधि विधान से किया गया। तत्पश्चात गायक नारायण चिरागना व उनके टीम द्वारा भजन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भगवान श्री विश्वकर्मा – दिव्य वास्तुकार और शिल्प शास्त्र, वास्तुकला और इंजीनियरिंग का प्राचीन और आधुनिक के बारे में प्रस्तुति बच्चो द्वारा बनाए गए सुंदर कलाकृत और पेंटिंग संतोष पाण्डेय राष्ट्रीय स्वयं संघ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथिगण, मित्रगण का सम्मान सत्कार सम्मान चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एकार्थी फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारियों अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा, सचिव सुभाष विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील, उपखजिंदार बच्चन विश्वकर्मा, सलाहकार दयाशंकर, सलाहकार छोटेलाल विश्वकर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्वकर्मा, मंजीत विश्वकर्मा, दिलीप विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, संतोष प्रजापति, रामबृक्ष प्रजापति आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यकम का समापन महाप्रसाद वितरण करके किया जिसमे लगभग 2500 भक्तों ने महाप्रसाद का लाभ उठाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: