विश्वकर्मा किरण का मुम्बई कार्यालय उद्घाटित
![](https://i0.wp.com/vishwakarmakiran.com/wp-content/uploads/2019/12/IMG_20191226_151522.jpg?fit=640%2C360&ssl=1)
मुम्बई। विश्वकर्मा किरण साप्ताहिक पत्रिका ने प्रकाशन क्षेत्र में एक कदम आगे बढ़ाते हुए मुम्बई में कार्यालय की स्थापना की। वरिष्ठ पत्रकार हरिगोविंद विश्वकर्मा ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस कार्यालय की स्थापना के लिये रिच इंटरनेशनल म्यूजिक कम्पनी के निदेशक प्रेमधनी विश्वकर्मा ने निःशुल्क जगह उपलब्ध कराई है। यह कार्यालय शांताक्रुज पूर्व में न्यू अग्रिपाड़ा बस स्टॉप के पास स्थित है।
कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर पत्रिका के सम्पादक कमलेश प्रताप विश्वकर्मा, समन्वय सम्पादक शिवलाल सुथार, एंकर तिलोक एस सुथार, अनिल एस विश्वकर्मा, पत्रकार महेश पांचाल, वीरेन्द्र विश्वकर्मा, शोभनाथ विश्वकर्मा, जितेन्द्र विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
बहुत बहुत बधाई कमलेश जी ??
Badhai ho
Congratulations sir ji
बहुत बहुत बधाई कमलेश जी।