विद्यालय का वार्षिकोत्सव और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
जालोर। नीमराणा उपखंड क्षेत्र के कोलीला गाँव में एमडीएस विद्यालय प्रांगण में विद्यालय का वार्षिकोत्सव और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सविता मनोज यादव प्रधान पंचायत समिति नीमराणा, विशिष्ट अतिथि भूप सिंह सिरोहीवाल सरपंच कोलीला, नरसिंह यादव वकील एवं सामाजिक कार्यकर्ता, रामकरण योगी प्रबंधक पंजाब एंड सिंध बैंक नीमराना थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाकिम सिंह चौहान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नीमराणा ने की। कार्यक्रम में बच्चों ने मनहोहक रंगारंग प्रस्तुतियां दी। जिसमें अनेक प्रकार की झांकियां और सामाजिक विषयों पर संबंधित नाटक प्रस्तुत किए गए। बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।
दर्शकों ने तालियां बजाकर उनकी सराहना की। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया तथा विद्यालय में अध्ययनरत पूर्व छात्र जिनका राजकीय सेवा में चयन होने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक दिनेश कुमार ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजपाल यादव, प्रधानाध्यापक कृष्ण शर्मा, सुनील जांगिड़, वीरेंद्र यादव, संजय सिंह चौहान, राजेश सिंह चौहान, हजारीलाल, नरेंद्र कौशिक पूर्व सरपंच, वीरेंद्र यादव, राजवीर सिंह, शंकर सिंह, सतीश कौशिक तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ और हजारों की संख्या में ग्रामीण तथा आसपास के निजी विद्यालयों के निदेशक उपस्थित थे।