विश्वकर्मा बाल मन्दिर में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा जयंती समारोह
जयपुर। शहर के स्टेशन रोड स्थित विश्वकर्मा बाल मंदिर में विश्वकर्मा जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पुरोहित यादराम आर्य व पंडित गंगाराम शर्मा द्वारा संकलित “वेदों में विश्वकर्मा” नामक पुस्तक के माध्यम से यज्ञ में आहुतियां दी गई। यज्ञ में यजमान के रूप में कौशल शर्मा (अध्यक्ष) सपत्नी, कन्हैयालाल शर्मा (पूर्व अध्यक्ष) सपत्नी, बृजकिशोर शर्मा (ट्रस्टी) सपत्नी, सुनील शेखर शर्मा (सचिव), लालचंद जांगिड़ (समिति सदस्य), रमेश कुमार शर्मा (कोषाध्यक्ष), सचिन शर्मा (उपाध्यक्ष) एवं श्रीमती मिथलेश शर्मा (प्रधानाध्यापिका) सहित अन्य सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बड़े ही उत्साह के साथ समस्त विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राओं एवं परिजनों ने भी यज्ञ में आहुतियां दी। पुरोहित यादराम आर्य ने बहुत ही रचनात्मक ढंग से भगवान श्री विश्वकर्मा जी के विषय में जानकारी दी। अंत में भगवान श्री विश्वकर्मा जी की आरती के साथ यज्ञ संपन्न हुआ। इसके पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में मेडिकल कैम्प का आयोजन “इंटरनल हार्ट केयर सेंटर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट” जगतपुरा रोड, जयपुर की टीम के द्वारा आयोजित किया गया। मेडिकल कैम्प में विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। विद्यालय परिवार की ओर से सभी को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। इस कार्यक्रम का संपूर्ण व्यय श्रीमती बसंती देवी गंगाराम शर्मा सेवा समिति के द्वारा वहन किया गया।