भाजपा एमएलसी हंशराज विश्वकर्मा ने बांटे निःशुल्क स्मार्टफोन

Spread the love

मिर्जापुर। स्वामी सहजानन्द पीजी कॉलेज कछवां में भाजपा के वाराणसी जिला अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद हंसराज विश्वकर्मा ने छात्र-छात्रों को लगभग 400 से ज्यादा स्मार्टफोन दिया। स्मार्टफोन पाकर खुशी के मारे छात्रो के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल युग से जोड़ने की जो पहल की है, वह बेहद सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि आज के युग में बच्चों को डिजिटल से जोड़ना बेहद जरूरी है, स्मार्टफोन से बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी का ज्ञान बढ़ेगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण करने का लक्ष्य है, जिसमें छात्र व छात्राएं डिजिटल के माध्यम से पढ़ाई कर सकें और उन्हें डिजिटल में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक सीए प्रमोद सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुमार सिद्धार्थ, विनोद सोनकर, आशीष सिंह, श्यामसुंदर विश्वकर्मा, राजू प्रजापति, अजय विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: