‘विश्वकर्मा एकीकरण अभियान’ पत्रिका का हुआ विमोचन
लखनऊ। शाहजहांपुर से प्रकाशित ‘विश्वकर्मा एकीकरण अभियान’ पत्रिका का विमोचन ककुहास विश्वकर्मा मन्दिर मकबूलगंज लखनऊ में सम्पन्न हुआ। पत्रिका के प्रकाशक व सम्पादक नरेश पांचाल एडवोकेट ने समाज व पत्र-पत्रिका प्रकाशन पर प्रकाश डाला।
पत्रिका का विमोचन ककुहास विश्वकर्मा मन्दिर के अध्यक्ष राम कैलाश शर्मा, सम्पादक नरेश पांचाल, रामभजन शर्मा, आर0सी0 शर्मा, श्रीराम शर्मा, यशवन्त मैथिल, इं0 रामनरेश विश्वकर्मा, अहिबरन सिंह विश्वकर्मा, श्रीनिवासन शर्मा एडवोकेट, कामता प्रसाद शर्मा, महावीर शर्मा, राजकुमार शर्मा के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर काफी संख्या में विशिष्टजन उपस्थित रहे।