विश्वकर्मा वंशीय महादेव ठाकुर का एलबम “यादें” मचा रहा धमाल
मुम्बई। कई भाषाओं में गायकी का जलवा बिखेरने वाले विश्वकर्मा वंशीय महादेव ठाकुर का नया एलबम “यादें” खूब धमाल मचा रहा है। गीतकार व गायक महादेव ठाकुर मिथिला की शान हैं जो “वालीवुड कम्प्लीट म्युजिक कम्पनी” के संचालक हैं। इन्होंने हिन्दी, अंग्रेजी, अरेबिक, नेपाली, मैथिली व भोजपुरी भाषाओं में अपनी प्रस्तुति दी है। इतनी भाषाओं में गीत लेखन से लेकर गायकी तक का सफर करने वाले महादेव ठाकुर मायानगरी मुम्बई में गायकी के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं।
हाल ही में महादेव ठाकुर का नया म्यूज़िक एलबम “यादें-YAADE” रिलीज हुआ है। यह एलबम वालीवुड कम्प्लीट म्युजिक कम्पनी के बैनर तले रिलीज हुआ है। इस एलबम के गानों को यूट्यूब पर भी सुना जा सकता है। गायक महादेव ठाकुर उच्च विचार वाले सरल व विनम्र स्वभाव के व्यक्ति हैं। इनकी गायकी का जलवा वालीवुड में बरकरार है। आइये हम सभी इनके उज्ज्वल भविष्य और गायकी के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित करने की कामना करें।