भाईदूज के मौके पर पार्वती जांगिड़ ने बार्डर पर बीएसएफ जवानों को बांधा रक्षासूत्र

कच्छ (गुजरात)। भाईदूज के मौके पर जोधपुर (राजस्थान) की बेटी विश्वकर्मावंशीय पार्वती जांगिड़ ने रण ऑफ कच्छ क्षेत्र में भारत—पाकिस्तान सीमा पर पहुंचकर बीएसएफ जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। सिस्टर ऑफ बीएसएफ के नाम से पहचानी जाने वाली पार्वती जांगिड़ ने भाईदूज का त्योहार गुजरात के नाराबेट क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों के साथ मनाया। इस क्षेत्र में पहुंचने पर बीएसएफ के कम्पनी कमाण्डर आर0के0 मिश्रा व असिस्टेन्ट कमाण्डेन्ट अभिमन्यु सहित सीमा प्रहरियों ने पार्वती का स्वागत किया।
पार्वती ने जवानों के लिये उपवास रखा और नाराबेट के आसपास की कई सीमा चौकियों पर जाकर जवानों को रक्षासूत्र बांधा। जवानों को तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया व मौली बांधकर उनके लम्बी उम्र की कामना की। इससे पहले रक्षाबंधन—2020 के मौके पर भी पार्वती ने गंगानगर सेक्टर व बाड़मेर सेक्टर के बार्डर पर तैनात जवानों को राखी बांधी थी।
पार्वती जांगिड़ ने गुजरात, राजस्थान व पंजाब से लगी सीमा पर कई बार भारत रक्षा पर्व मनाया है। वह 2019 में हिमालय की 18 हजार फीट उंचाई पर तैनात हिमवीरों का हौंसला बढ़ाने पहुंची थी।