श्री विश्वकर्मा पूजन दिवस के अवसर पर विश्वकर्मा समाज की विभूतियां सम्मानित

Spread the love

इंदौर। श्री विश्वकर्मा पूजन दिवस महोत्सव इंदौर विधायक रमेश मेहदोले के मुख्य आतिथ्य और अखिल भारतीय विश्वकर्मा विराट संघ के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष वी0के0 विश्वकर्मा ‘पांचालरत्न’ भोपाल की अध्यक्षता में बैरवा सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुआ। प्रदेश संयोजक रमेश विश्वकर्मा ‘पत्रकार’ ने कुशल संचालन किया व प्रदेश अध्यक्ष रमेशचन्द्र पांचाल ने स्वागत भाषण दिया। राष्ट्रीय मंत्री शरद शर्मा वास्तु सलाहकार ने आभार माना जबकि प्रदेश संगठन मंत्री गेंदमल पांचाल ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था का कार्य संभाला। भागवत कथा वाचक पंडित जयप्रकाश तिवारी ने भगवान विश्वकर्मा पूजन विधि विधान से किया। सभा अध्यक्ष वी0के0 विश्वकर्मा सहित समस्त अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।


प्रदेश संयोजक रमेश विश्वकर्मा ‘पत्रकार’ ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री विश्वकर्मा पूजन दिवस महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के विभिन्न क्षेत्रों के ख्याति प्राप्त शिक्षविद, सामाजिक पुरोधा, चिंतक, उद्योगपति, प्रखर सचेतक आदि ने भाग लिया। प्रदेश अध्यक्ष रमेशचंद्र पांचाल ने कहा कि हम आज गौरवान्वित हैं कि श्री विश्वकर्मा पूजन दिवस महोत्सव पर मध्य प्रदेश के कोने-कोने से विश्वकर्मा बंधु पधार कर एक एकजुटता का प्रदर्शन कर अपना विराट दिग्दर्शन करा कर सराहनीय कार्य किया।


मुख्य अतिथि विधायक रमेश मेहदोले ने भगवन विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर सबको बधाई देते हुए कहा की प्रभु विश्वकर्मा ने सृष्टि की रचना की है और विश्वकर्मा समाज ने राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। विश्वकर्मा समाज को जब भी आवश्यकता होगी हम पूर्ण करने के लिये सदैव तत्यपर रहेंगे। कार्यक्रम की अधयक्षता कर रहे अखिल भारतीय विश्वकर्मा विराट संघ के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष वी0के0 विश्वकर्मा भोपाल ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप ने कार्यक्रम में पधारकर समाज को गौरवान्वित किया है।


इस शुभ अवसर पर परिचय सम्मेलन में मंच से युवक-युवतियों ने परिचय दिया। जिसमें आपसी सहमति से कई रिश्ते भी तय हुए। सम्मान समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों, समाजसेवियों, महिला प्रतिभाओं व बृद्धजनों 101 विभूतियों का सभा अध्यक्ष वी0के0 विश्वकर्मा ने सम्मान-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रांतीय विश्वकर्मा समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामजतन विश्वकर्मा को पदोन्नति देकर संरक्षक और नेकीलाल विश्वकर्मा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उपस्थित सदस्यों ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का सराफा व पुष्पहारों से स्वागत किया गया। युवक-युवतियों के बॉयोडाटा युवा शक्ति टाइम्स में निःशुल्क प्रकाशित कर वितरित किया गया। महाप्रसाद (भोजन) ग्रहण करने के बाद कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गयी।


इस मौके पर बंशीधर शर्मा, सुरेश पांचाल, आभा सगोरे, मुरारीलाल पांचाल, सुदामा भटोद्रा, कैलाश पांचाल, घनश्याम गोरना, राधेश्याम पांचाल, शिवकुमार विश्वकर्मा, रामप्रसाद पांचाल, जनार्दन विश्वकर्मा, सत्यशिवा पांचाल, बी0आर0 विश्वकर्मा, रेणुका पांचाल, देवीलाल विश्वकर्मा, राकेश शर्मा, अनोखीलाल पांचाल, सत्यभामा शर्मा, राजूभाई पांचाल, नंदिता विश्वकर्मा, जे0के0 मिस्त्री, राकेश पांचाल, नेकीलाल विश्वकर्मा, साधना पांचाल, मोतीलाल विश्वकर्मा, विनोद शर्मा, बबिता पांचाल, रामजतन विश्वकर्मा, ममता पांचाल, गयाप्रसाद विश्वकर्मा, अर्चना विश्वकर्मा, बंशीलाल विश्वकर्मा, माया विश्वकर्मा, एम0एल0 विश्वकर्मा, ओमप्रकाश चितोड़े, अनिल विश्वकर्मा, रामसुमित विश्वकर्मा, भारत पांचाल, सावित्री विश्वकर्मा, रामभरोसे ठीकेदार, उत्तम विश्वकर्मा, पी0सी0 बड़के, टीकाराम विश्वकर्मा, गणेश पांचाल, रामदीन विश्वकर्मा, हिरेंद्र आर्य पांचाल, निखिल विश्वकर्मा, श्रीराम शर्मा, जानकीलाल विश्वकर्मा, पंचमलाल शर्मा, देवीलाल विश्वकर्मा, भानुभाई पांचाल, राकेश विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, आर0के0 लोहार, इंजी0 अरविंद विश्वकर्मा, रामदास लोहार, मोतीलाल विश्वकर्मा, खन्नू विश्वकर्मा, सुमेर शर्मा, अनिल विश्वकर्मा, बाबाराव सोनवणे, मुकेश विश्वकर्मा, कन्हैया लाल विश्वकर्मा, जागेश्वर विश्वकर्मा, ओमप्रकाश पांचाल, विनोद विश्वकर्मा, गणेश बागड़े, लक्ष्मण प्रसाद विश्वकर्मा, एल0पी0 विश्वकर्मा, बालमुकुंद विश्वकर्मा, हीरा विश्वकर्मा, काशीप्रसाद विश्वकर्मा, राजूभाई पांचाल, रामसुजान विश्वकर्मा, निर्मल शर्मा, मनीष विश्वकर्मा, उमाशंकर विश्वकर्मा आदि की गौरवपूर्ण उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: