विश्वकर्मा कम्युनिटी ऑफिसर्स ऑफ इण्डिया ने बाढ़ पीड़ितों की मदद को बढ़ाया हाथ
मुम्बई। विश्वकर्मा कम्युनिटी ऑफिसर्स ऑफ इण्डिया (VCOI) महाराष्ट्र के महाड़ में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये आगे आया है। यह एसोसिएशन विश्वकर्मा समाज के अधिकारियों का है जो पूरे देश में कार्य कर रहा है। अभी दो दिन पूर्व ही श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड के सौजन्य से महाड़ के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में कैम्प लगाकर आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया।
ऑफिसर्स एसोसिएशन से जुड़े राजस्थान के एक सेवानिवृत्त अधिकारी जो एसोसिएशन के सचिव हैं, ने बताया कि विश्वकर्मा समाज के अधिकारियों का यह एसोसिएशन पूरे देश में काम कर रहा है और लोगों की मदद भी कर रहा है। महाराष्ट्र के महाड़ में आई आपदा में यह एसोसिएशन पीड़ितों के साथ है। सहायता सामग्री का वितरण एक बार किया जा चुका है और आगे भी किया जायेगा।