भामाशाह धर्मचन्द कुलरिया को मिला ‘भारत यूथ अवार्ड’

दिल्ली। भारत गौरव फांउडेशन, दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित “भारत गणराज्य में युवाओं की भूमिका” विषयक परिचर्चा के दौरान भारत का गौरव बढ़ाने के लिये कई हस्तियों को “भारत यूथ अवार्ड” प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह समारोह नई दिल्ली स्थित हॉटेल संगरिला-इरोज में किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते एवं केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समाज और उद्योग जगत में परचम फहराने वाले पदम ग्रुप ऑफ कम्पनीज के डायरेक्टर भामाशाह धर्मचन्द कुलरिया को मंत्रीद्वय ने “भारत युवा गौरव अवार्ड” से सम्मानित किया। इस अवसर पर कई जानी-मानी हस्तियां उपस्थित रहीं।