विश्वकर्मा ब्रिगेड मिर्जापुर ने आयोजित किया सम्मान समारोह
मिर्जापुर। शहर के गणेशगंज में स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर विश्वकर्मा ब्रिगेड मिर्जापुर की बैठक व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव आशीष विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि सुरेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे। समारोह के आयोजक विश्वकर्मा ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा थे।
समारोह में पदाधिकारियों का सम्मान किया गया और तथा संगठन मजबूती पर चर्चा की गई। आगामी विधानसभा चुनाव-2022 में विश्वकर्मा समाज की भूमिका पर भी लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी ब्रम्हानंद विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण विश्वकर्मा एडवोकेट, मुन्नीलाल विश्वकर्मा, शेखर विश्वकर्मा, किशुनलाल विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष अभय विश्वकर्मा, नगर उपाध्यक्ष ओम प्रकाश विश्वकर्मा, चंद्रपती विश्वकर्मा, रामेश्वर विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा, केबी पीजी कॉलेज के पूर्व पुस्तकालय मंत्री सौम्या विश्वकर्मा, सुचेता विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, राजाराम विश्वकर्मा, सच्चिदानंद विश्वकर्मा, ब्रिज नारायण, बांसधारी विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा, आनंद विश्वकर्मा, रवीन्द्र, शिवप्रसाद विश्वकर्मा, गोपी विश्वकर्मा, जिला सचिव विनोद विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, आसाराम, सुशील विश्वकर्मा सहित विश्वकर्मा समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।