श्रावस्ती के कलकलवा गांव में भी ज्ञानी जैल सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

श्रावस्ती। पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की 29वीं पुण्यतिथि पर जगह-जगह उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई। इसी क्रम में श्रावस्ती जिले के कलकलवा गांव में भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। विकासखंड जमुनहा के कलकलवा गांव में प्रधान किशोरी लाल विश्वकर्मा के आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने ज्ञानी जैल सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सभा में विश्वकर्मा समाज के साथ ही गांव के भी लोग उपस्थित हुये। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रधान किशोरी लाल विश्वकर्मा, राघवेंद्र कुमार विश्वकर्मा, श्यामलाल विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, शालिकराम विश्वकर्मा, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, कन्हैया विश्वकर्मा, अमनदीप विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा, शिवम विश्वकर्मा, तिलक राम विश्वकर्मा, रामू विश्वकर्मा, घनश्याम यादव, राजीव कुमार मौर्य प्रमुख रहे।