पूर्वमन्त्री डॉ0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा के माता-पिता की पुण्यतिथि मनाई गई
आज़मगढ़। पूर्वमन्त्री व भाजपा नेता डॉ0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा के पिता स्व0 डॉ0 पारसनाथ विश्वकर्मा व माता स्व0 प्यारी देवी की पाँचवी पुण्यतिथि उनके निज निवास बिन्द्राबाजार में मनाई गई। डॉ0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा सहित उनके परिजन व उपस्थित लोगों उनके माता-पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात बिन्द्राबाज़ार स्थित पारस पेट्रोल पम्प व पारस कन्या इण्टर कालेज, गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल पर फल, दूध एवं अन्य खाद्य सामग्री वितरित किया गया।
इस अवसर पर पूर्वमन्त्री व भाजपा नेता डॉ0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि मेरे पिता डॉ0 पारस नाथ विश्वकर्मा चिकित्सक के साथ-साथ एक सच्चे समाजसेवी भी थे, उनके अंदर समाज सेवा की भावना कूट-कूट कर भरी थी। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई विद्यालयों की स्थापना की और क्षेत्र के विकास के लिए सदैव लगे रहे। इस अवसर पर डॉ0 प्रेमचंद्र विश्वकर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण विश्वकर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व ब्लॉक प्रमुख ज्योति विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, डॉ0 राजेंद्र यादव, शिव प्रकाश मोदनवाल उर्फ मुरहा, राजू कनौजिया, राज कुमार यादव, डॉ0 छोटई यादव, शैलेन्द्र रावत आदि के साथ ही पेट्रोल पम्प व विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।