विश्वकर्मा प्रकट उत्सव पर निकली जनचेतना सन्देश यात्रा व वाहन रैली
जबलपुर। माघ शुक्लपक्ष त्रयोदशी को भगवान विश्वकर्मा प्रकट उत्सव दिवस के अवसर पर हवन-पूजन के साथ ही जनचेतना सन्देश यात्रा व वाहन रैली का आयोजन किया गया।
समस्त विश्वकर्मा समाज जबलपुर की तरफ से आयोजित इस समारोह में पूर्वान्ह 11 बजे से हवन-पूजन के उपरांत अपरान्ह 3 बजे से शाम 6 बजे तक जनचेतना सन्देश यात्रा व वाहन रैली निकाली गई। यात्रा व वाहन रैली का शुभारम्भ श्री विश्वकर्मा विश्वनाथ बजरंग मंदिर प्रांगण आरटीओ ऑफिस पाटन रोड करमेता जबलपुर से हुई।
यात्रा विजय नगर, उखरी तिराहा, रानीताल शास्त्री ब्रिज रामपुर से होते हुए ग्वारी घाट, माँ नर्मदा के पावन तट उमा घाट में महा आरती व प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुई।
इस सन्देश यात्रा व वाहन रैली में सभी संगठनों से वरिष्ठ पदाधिकारियों, मातृशक्ति एवं युवावों ने बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर बड़े ही हर्षोउल्लास से कार्यक्रम को सफल बनाया।