सुथार समाज के पार्षदों का हुआ सम्मान
बीकानेर। नगर निगम बीकानेर के चुनावों में चुनकर आए जनप्रतिनिधियों में से सुथार समाज के पार्षदों का सम्मान श्री विश्वकर्मा सुथार समाज छात्रावास समिति बीकानेर की ओर से किया गया। समिति की ओर से वार्ड नंबर 46 से निर्वाचित पार्षद सुशील सुथार, वार्ड नंबर 20 से निर्वाचित पार्षद वीरेंद्र करल का सम्मान तिलक नगर में किया गया। साथी स्थानीय पार्षद विकास सियाग का भी सम्मान समिति की ओर से किया गया। समिति के अध्यक्ष रामलाल सुथार ने जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। वरिष्ठ समाजसेवी गणपतराम आसदेव व बाबूलाल आसदेव ने नवनिर्वाचित पार्षदो का शाल व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया। सुथार समाज के वरिष्ठजनों ने नवनिर्वाचित पार्षदों को माला पहनाकर सम्मान किया।
श्री विश्वकर्मा सूत्रधार सम्पत्ति ट्रस्ट बीकानेर के अध्यक्ष राधाकिशन माण्डण की अध्यक्षता में उक्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सुथार समाज के वरिष्ठ पुखराज धनेरवा, शिव रतन बरडवा, चतुर्भुज नागल, परमेश्वर चुयल, राजेश मोटियार, प्रभु दयाल बरडवा, ओम कुलरिया, अरूण कुलरिया, शिव बामणिया, प्रेम कुलरिया, देवकिशन गेपाल, रमेश आसदेव, शिव शंकर जाम्भड़, रामकरण आसदेव, लालचंद दुगेश्वर, जय किशन नागल, महेश बामणिया, राम नागल, मनीष नागल, शुभम जाम्भड़ आदि की उपस्थिति रही। मंच संचालन प्रदीप कुमार माकड़ व कार्यक्रम संयोजन निमेष कुलरिया ने किया।