भारत की प्रथम महिला पायलट अंगिरा वंशज सरला देवी जांगिड़ की जयंती मनाई गई

0
Spread the love

पाली (घेवरचंद आर्य)। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ ने कहा कि अंगिरा वंशज सरला देवी जांगिड़ जो सरला ठुकराल के नाम से जानी जाती है, की उपलब्धियां महिलाओं को प्रेरणा देने वाली है। उन्होंने मात्र 21 वर्ष की आयु में विमान उड़ाकर यह साबित कर दिखाया की अपने सपनों को हकीकत में कैसे बदला जा सकता है। श्री जांगिड़ ने कहा कि सरला देवी का जन्म 8 अगस्त 1914 को दिल्ली में हुआ। 16 वर्ष की आयु में उनका विवाह प्रभु दत्त जांगिड़ (पी डी शर्मा) एयर सुप्रिडेंट तथा चीफ़ पायलट इंडियन नेशनल एयरवेज से हुआ, जिनका शासन जोलानिया है। उस समय उनके परिवार में 9 पायलट थे। इस कारण उन्हें ससुराल से पायलट बनने का प्रोत्साहन मिला।

उन्होंने कहा कि गुलामी के काल में जब स्त्री शिक्षा के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था तब हमारे समाज की सरला देवी 1936 में 21 वर्ष की आयु में विमानन लाईसेंस प्राप्त कर अकेले विमान उड़ाकर विश्व की प्रथम महिला पायलट बनी। लाईसेंस प्राप्त करने के बाद उन्होंने लाहौर फ्लाईंग क्लब के स्वामित्व वाले विमान में एक हजार घंटे की उड़ान भरकर अपने सपनों का लक्ष्य हासिल किया। श्री जांगिड़ सरला देवी के 110 वें जन्मोत्सव पर समाज पदाधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। महामंत्री चम्पालाल लूंजा ने कहां की सरला देवी का परिवार आज तेजपुरियों के नाम से प्रसिद्ध है। आनंद शर्मा ट्रस्टी, जांगिड़ ब्राह्मण धर्मशाला, करोल बाग भी इसी परिवार से हैं। श्री आनंद शर्मा से इस परिवार का पूरा विवरण प्राप्त किया जा सकता है। प्रभु दत्त जांगिड़ व उनके छोटे भाई का एक विमान दुर्घटना निधन में हो गया था । बताया जाता है कि दोनों भाइयों के विमान आपस में टकराने से दुर्घटना हुई थी।

जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने कहा कि हमें समाज के ऐसे लोगों की खोज कर उनकी जन्म और पुण्य तिथि मनानी चाहिए। जिससे जांगिड़ समाज की भावी पीढ़ी को हमारे गौरवशाली इतिहास एवं महापुरुषों के बारे में जानकारी मिल सके । और वे उनसे प्रेरणा ग्रहण कर अपना भविष्य सुधार सके। इस अवसर पर महासभा प्रदेश प्रतिनिधि पुनाराम सायल, गणेश किंजा, राजेन्द्र जोपिग, जिला कोषाध्यक्ष विष्णु किंजा, महामंत्री चम्पालाल लूंजा, कानुनी सलाहकार एडवोकेट चन्द्रप्रकाश सिधानियां, एडवोकेट विनोद जोपीग, प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य सहित कई पदाधिकारी मोजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: