विश्वकर्मा सेवा समिति महिला मण्डल ने मनाया हरियाली तीज समारोह
लखनऊ। श्री विश्वकर्मा सेवा समिति इन्दिरानगर लखनऊ की महिला मण्डल द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। लखनऊ के मुंशीपुलिया स्थित एक निजी संस्थान में आयोजित हरियाली तीज समारोह में विश्वकर्मा समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महिला मण्डल की अध्यक्ष किरण विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष ज्योति विश्वकर्मा, महामन्त्री कंचन शर्मा की देखरेख में आयोजन भव्यतापूर्ण सम्पन्न हुआ।
आयोजन में रजनी विश्वकर्मा (प्रबंधक, न्यू विज्डम-वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज, लखनऊ), नीलम शर्मा, रेणु शर्मा, विनिता शर्मा, उर्मिला शर्मा, सुनिता शर्मा, स्मिता शर्मा, स्वेता विश्वकर्मा, रेखा शर्मा, सुनिता शर्मा, संगीता शर्मा, कृति शर्मा, सुमन शर्मा, उषा विश्वकर्मा, सुधा शर्मा, डॉ0 श्वेता शर्मा, मीरा शर्मा, शिल्पी, शर्मा, ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ रजनी विश्वकर्मा, किरण विश्वकर्मा, ज्योति विश्वकर्मा व कंचन शर्मा द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। भगवान विश्वकर्मा का पूजन-हवन व आरती भी की गई। समिति की तरफ से जज टीम में रजनी विश्वकर्मा व ज्योति विश्वकर्मा थी। एंकरिंग स्वेता विश्वकर्मा ने बहुत ही अच्छी तरह किया जिसकी सभी ने सराहना की।
इस मौके पर भोजपुरी लोकगायिका व अध्यक्ष किरण विश्वकर्मा द्वारा गायन प्रस्तुत किया गया। किरण विश्वकर्मा ने ….हरे रामा काली घटा घनघोर विजूरिया छाई ये हरी। “….हरे रामा पतली कमर लम्बी के चलत जैसे नागिन ये हरी” सुनाकर सभी का मन मोह लिया। भगवान श्री विश्वकर्मा की कृपा से बहुत अच्छे तरीके से हरियाली तीज कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष किरण विश्वकर्मा ने कहा कि समिति की कोशिश रहेगी कि ऐसे ही हर सावन में हरियाली तीज मनाया जाय। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हरियाली तीज क्दीन की घोषणा की गई जिसमें स्मिता शर्मा प्रथम, कृति शर्मा द्वितीय तथा संगीता शर्मा तृतीय रहीं।