ताऊ शेखावाटी को लखटकिया पुरस्कार
सूरत। भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस के उपलक्ष्य में यहां के जांगिड सुथार समाज के तत्वावधान में आयोजित समारोह में माता मोहिनी देवी शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट गांधीधाम द्वारा प्रतिभाओं व साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सवाई माधोपुर (राजस्थान) के प्रख्यात कवि साहित्यकार पं0 ताऊ शेखावाटी को स्व0 जंवरीलाल जांगिड़ लखटकिया साहित्य सम्मान पुरस्कार-2019 प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि ताऊजी ने पुरस्कार स्वरूप मिली इस एक लाख रुपयों की सम्पूर्ण राशि की धार्मिक पुस्तकें छपवाकर भक्तों को नि:शुल्क वितरण करने की घोषणा कर दी। ताऊ शेखावटी के इस कदम की सर्वत्र सराहना हो रही है।