विश्वकर्मा मन्दिर निर्माण हेतु हुआ शिलान्यास
सीतापुर। जिले के सिधौली तहसील अंतर्गत गांव काशीपुर में विश्वकर्मा मन्दिर निर्माण हेतु शिलान्यास कार्यक्रम उल्लासपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अच्छेलाल विश्वकर्मा, महासचिव राकेश विश्वकर्मा, सचिव दानकिशोर विश्वकर्मा के हाथों शिलान्यास वैदिक रीति रिवाज से हुआ।
इस अवसर पर नरेश चन्द्र शर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, आलोक विश्वकर्मा, मेवालाल विश्वकर्मा, अनूप विश्वकर्मा, आशीष शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। आयोजकगणों ने एक दिन पूर्व से ही अखण्ड रामायण पाठ का भी आयोजन किया।