विश्वकर्मा सम्मेलन में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

सुल्तानपुर। विश्वकर्मा सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन प्रसिद्ध हनुमान मन्दिर विजेथुआ धाम में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री डॉ0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा व पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य डॉ0 त्रिपुणायक विश्वकर्मा उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्रसिद्ध उद्योगपति रामप्यारे विश्वकर्मा ने किया।
मुख्य अतिथि डॉ0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा ने अपने सम्बोधन में समाज और शिक्षा पर गहरा प्रकाश डाला। कहा कि समारोह के आयोजकों द्वारा प्रतिभाओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम बहुत सराहनीय है। सम्मान पाने से प्रतिभा के अंदर और भी निखार आता है। समारोह को विशिष्ट अतिथियों के साथ अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर प्रमुख आयोजक ओमप्रकाश विश्वकर्मा, ताडकनाथ विश्वकर्मा, अतुल कुमार विश्वकर्मा, दिनेश कुमार, नंदलाल, अशोक कुमार, सुनील कुमार, महंथ, राजू विश्वकर्मा, मिठाई लाल, अतुल पटना, डाक्टर पवन विश्वकर्मा, दिलीप कुमार, पन्ना लाल, अरुण कुमार, हंसराज ढकवा, पप्पू, सुरेंद्र, योगेंद्र, ज्ञान प्रकाश, लाल बहादुर विश्वकर्मा पूर्व प्रधान,सुनील विश्वकर्मा प्रधान सहित काफी संख्या में समाजजन व प्रतिभशाली छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। प्रतिभा सम्मान में साइकिल, पंखा व घड़ी प्रदान किया गया। आयोजकों ने अतिथियों का सम्मान फूल-माला के साथ ही अंगवस्त्र प्रदान कर किया।