विश्वकर्मा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं व बुजुर्गों का हुआ सम्मान
जौनपुर। शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शाहगंज बाजार स्थित अवध प्लाजा के हाल में विश्वकर्मा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक शैलेन्द्र यादव ललई उपस्थित रहे। समारोह में अतिथियों का शाल देकर स्वागत किया गया। प्रतिभाओं व बुजुर्गों का शाल देकर व माला पहनाकर सम्मान किया गया। कई माताओं-बहनों को सिलाई मशीन देकर समाज में स्थान देने का कार्य विश्वकर्मा समाज ने किया।
विश्वकर्मा प्रतिभा सम्मान समारोह में वक्ताओं ने विश्वकर्मा समाज को शिक्षित और एकजुट रहने की बात करते हुए वर्तमान भाजपा सरकार पर निशाना साधा। कहा कि भाजपा सरकार में 17 सितंबर की छुट्टी को रद्द करके विश्वकर्मा समाज को हमेशा नीचा दिखाने का कार्य किया, हर जगह विश्वकर्मा समाज को प्रताणित करने का काम वर्तमान भाजपा सरकार कर रही है।
वक्ताओ ने कहा कि विश्वकर्मा समाज एकजुट होकर आने वाले 2022 मे विधान सभा चुनाव मे सपा की सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाये जिससे आने वाली सरकार में विश्वकर्मा समाज का उत्थान और बराबर भागीदारी बनी रहे। वक्ताओं ने महंगाई पर बात करते हुए पेट्रोल-डीजल में रोज बढ़ोत्तरी व फ्री सिलेंडर देकर जनता को गुमराह करने की बात भी जनता के बीच उजागिर की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वर्तमान सपा विधायक शैलेंद्र यादव ललई रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजेश विश्वकर्मा, युवा सपा नेता अजय विश्वकर्मा, सोचनराम विश्वकर्मा, लालचंद विश्वकर्मा, सुभाष चंद्र यादव, मनोज विश्वकर्मा, राम जी विश्वकर्मा एडवोकेट, शिव कुमार विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा एडवोकेट, नरेंद्र कुमार, शीतला प्रसाद, महेंद्र विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा पत्रकार सहित काफी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे।