शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं स्नेह मिलन समारोह 6 दिसम्बर को
अलवर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ अलवर के जिलासचिव जवाहर जांगिड़ ने बताया कि अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ अलवर के तत्वावधान मे नवगठित जिला और तहसील कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं स्नेह मिलन समारोह 6 दिसम्बर को किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम होटल हाईवे किंग, आशियाना आंगन के सामने मोहलड़िया नीमराना मे होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बी0एन0 राजोतिया राष्ट्रीय महासचिव, अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ होंगे। वरिष्ठ अतिथि के रूप में रतन सुथार, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ राजस्थान, संदीप जांगिड़ जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ चूरू उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन हरिशंकर जांगिड़ जिलाध्यक्ष जयपुर शहर कांग्रेस ओबीसी विभाग करेंगे। यह कार्यक्रम समस्त अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ अलवर की टीम के द्वारा किया जा रहा है।