काशी के सूरज विश्वकर्मा बना रहे अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में आहुति देने की सामग्री

वाराणसी (अभिषेक विश्वकर्मा)। अयोध्या में भव्य श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में अब चंद दिन ही बाकी हैं। काशी में भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। भगवान श्रीराम के आराध्य शिव की नगरी काशी से न सिर्फ तीर्थ पुरोहित जाएंगे, बल्कि प्राण प्रतिष्ठा में होने वाले यज्ञ आहुतियों की सामग्री भी काशी से ही अयोध्या जाएगी।
वेद पुराणों में उल्लिखित नियम और मान्यताओं के अनुसार, लकड़ियों से निर्मित शंख, पदम्, अरणी मंथन, मंडप पर लगने वाले गदा चक्र भी शामिल हैं, जो नवग्रहों की लकड़ियों पर तराशी जा रही है। काशी निवासी काष्ठकला शिल्पी सूरज विश्वकर्मा को उपरोक्त सामानों को तैयार करने जैसा ऐतिहासिक काम की जिम्मेदारी दी गई है।
सूरज ने बताया कि कुल 10 सेट यज्ञ, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयार किया जा रहा है। प्रत्येक सेट में पांच सामग्रियां होंगे जिनमें घी की आहुति के लिए सुवा, पूर्णाहुति के लिए सुरची, जल पात्र के लिए प्रणीता, घी पात्र के लिए प्रोक्षणी और वेदी का लेख खींचने के लिए खड़ग है।
गौरवानुभूति