दोषी अस्पताल को सीज करने के साथ ही पीड़ित परिजनों के विरुद्ध दर्ज फर्जी एफआईआर रद हो- रामआसरे विश्वकर्मा
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्वमन्त्री रामआसरे विश्वकर्मा के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल 2 जनवरी 2024 को जनपद सोनभद्र के राबर्ट्सगंज शहर के कम्हारी मोहल्ला में सतीश कुमार विश्वकर्मा एडवोकेट के घर पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और घटना की पूरी जानकारी ली। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक रमेश दूबे, पूर्व विधायक परमेश्वर दयाल, जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव, डॉ0 के0डी0 सिंह पटेल, बाबूलाल यादव, श्रीमती गीता गौर सम्मिलित रहे।
पूर्वमंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने बताया कि दिनांक 16 दिसम्बर 2023 को सतीश विश्वकर्मा एडवोकेट ने अपनी पत्नी संगीता विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष के डिलिवरी हेतु राबर्ट्सगंज शहर के पंचशील अस्पताल में डॉ0 अनुपमा मौर्य की देखरेख में भर्ती कराया था। डॉ0 अनुपमा मौर्य ने बताया कि पत्नी का आपरेशन कराना होगा जिसके लिये उन्होंने सहमति दे दी। पंचशील अस्पताल में शाम 4 बजे डाक्टर ने आपरेशन किया।बपता चला कि पत्नी की कोई नस कटने से ब्लीडिंग होने लगी तो डाक्टर ने सतीश विश्वकर्मा से कहा कि खून का प्रबंध करिये आपकी पत्नी को खून चढ़ाना होगा। सतीश विश्वकर्मा द्वारा उपलब्ध कराये तीन बोतल खून चढ़ाने के बाद भी जब ब्लीडिंग नहीं रूकी तो पंचशील अस्पताल के डाक्टरों ने मरीज को अपनी ओर से आपरेशन हेतु वाराणसी के मीरापुर बसई स्थित मान्धाता अस्पताल में रिफर कर दिया जहां पर रात्रि के 12 बजे आपरेशन करते समय उनकी पत्नी की मौत हो गयी। मौत की जानकारी परिजनों को देने की बजाय अस्पताल ने छिपाकर रखा। मृत्यु के अगले दिन दोपहर 12 बजे परिजनों को बताया कि उनकी पत्नी की मृत्यु हो गयी है।
हहॉस्पिटल के रवैये से हुई पत्नी की मृत्यु से क्षुब्ध सतीश विश्वकर्मा ने थाना कोतवाली में पंचशील अस्पताल के डाक्टर अनुपमा मौर्य के बिरूद्ध एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दिया लेकिन पुलिस ने पंचशील अस्पताल और अज्ञात के नाम धारा 304 आईपीसी में एफआईआर दर्ज की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। उलटे अस्पताल के एक कर्मचारी विमलेश मौर्य द्वारा सतीश विश्वकर्मा के परिजनों व अज्ञात के विरूद्ध धारा 307, 147, 504, 506 आईपीसी में एफआईआर लिखवा दिया गया। जिस पर पुलिस पीड़ित परिवार को परेशान कर रही है। अब पुलिस सतीश विश्वकर्मा की पत्नी के मृत्यु के दोषी डाक्टरों की गिरफ्तारी करने के बजाय उलटे पुलिस उनके ऊपर कार्यवाही करने की धमकी दे रही है।
सपा राष्ट्रीय सचिव पूर्वमन्त्री रामआसरे विश्वकर्मा ने सरकार से मांग की है कि सम्पूर्ण मामले की निष्पक्ष जांच करायी जाय और सतीश विश्वकर्मा की पत्नी के हत्यारे डाक्टर की गिरफ्तारी करायी जाय। साथ ही पंचशील अस्पताल को सीज कराकर पीड़ित के परिजनों को मुआवजा दिया जाय। पीड़ित परिजनों के विरुद्ध दर्ज फर्जी एफआईआर को रद किया जाय। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि सम्पूर्ण रिपोर्ट समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी को प्रस्तुत की जायेगी तथा आदेशानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
-शिव प्रकाश विश्वकर्मा