भारतीय श्री विश्वकर्मा कल्याण समाज मुंबई द्वारा सुन्दर कांड व विशाल भंडारा का हुआ आयोजन
मुम्बई। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या धाम भव्य प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पुरे देश में दीपोत्सव, भजन कीर्तन, महाप्रसाद का कार्यक्रम पूरे जोश व उमंग के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में मुंबई महानगर स्थित भारतीय श्री विश्वकर्मा कल्याण समाज, अँधेरी के द्वारा भव्य दीपोत्सव, सुन्दर कांड व विशाल भंडारा (महाप्रसाद) का आयोजन किया गया।
संस्था के कार्यवाहक अध्यक्ष रामचंद्र विश्वकर्मा के नेतृत्व में इस सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से संस्था के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान वरिष्ठ व प्रमुख मार्गदर्शक राधेश्याम विश्वकर्मा ने श्री राम नाम का दीपक जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। पूर्व महासचिव व वर्तमान वरिष्ठ व प्रमुख मार्गदर्शक डॉ0 कृष्ण कुमार (KK) विश्वकर्मा ने जय श्री राम का उद्घोष कर महाप्रसाद का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज संस्था के कर्मठ समाजसेवी रमेशचंद्र विश्वकर्मा, अरविन्द विश्वकर्मा, छेदीलाल विश्वकर्मा, मोहनलाल विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, रामबहादुर विश्वकर्मा, लालबहादुर विश्वकर्मा व संस्था के सभी प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर मंदिर सजावट का कार्य राहुल विश्वकर्मा व कोमल विश्वकर्मा द्वारा तथा महाप्रसाद वितरण दिलीप विश्वकर्मा द्वारा सुचारु रूप से किया गया। समस्त हिन्दू समाज ने एकता और भाईचारा की अनूठी मिशाल पेश करते हुए घर-घर जय श्रीराम के नारे के साथ दिवाली मनाई।