सृष्टि शर्मा ने स्केटिंग में लगातार चौथी बार बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड

Spread the love

नागपुर। 14 वर्षीय स्केटर सृष्टि शर्मा ने 24 जनवरी 2019 को “सेव अ गर्ल चाइल्ड“ डे के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए लगातार चौथी बार गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाया। अपने होम ग्राउण्ड वेकोलि उमरेड स्थित स्केटिंग रिंक पर जब सृष्टि ने फास्टेस्ट टाईम टू लिंबो स्केट ओवर 10 बार्स जिसकी ऊंचाई 12 इंच थी, समानान्तर आड़े पोल के नीचे से गुजरी तो सैकड़ो बच्चे, अभिभावक एवं गणमान्य लोगों की तालियों से पूरा स्केटिंग रिंक गूंज उठा।


वेकोलि उमरेड रहवासी सेंटर प्वाइंट स्कूल की इस छात्रा ने गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड द्वारा निर्धारित 2.062 सेकेण्ड का यह रिकार्ड 1.891 सेकेण्ड में यह रिकार्ड बनाकर इतिहास रच डाला। उसने 9 सितम्बर 2018 को चेन्नई के नवीन कुमार द्वारा बनाया गया 2.062 सेकेण्ड का रिकार्ड तोड़ दिया। यह अभियान आम वॅली स्पोर्टिंग एसोसिएशन और नागपुर जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन अन्तर्गत किया गया।


सृष्टि का यह कर्तब देखकर उसकी दादी लखराजो देवी भावुक हो उठी। जब उनसे पूछा गया कि, सृष्टि का यह कर्तब देखकर आपको डर नही लगता है? तो उन्होंने कहा अब इतना कर ही ली है तो डर कहां रहा। रेखा सिंह और पी0एस0 लाल ने सृष्टि के लिए मंच पर खड़े होकर गीत गाए।


इस मौके पर वेकोलि उमरेड क्षेत्र के एरिया जनरल मैनेजर एम0के0 मुजुमदार (एरिया जनरल मैनेजर उमरेर क्षेत्र), टी0एन0 सूर्यवंशी (जी0एम0 ऑपरेशन उमरेर क्षेत्र), पी0एस0 लाल (एरिया पर्सनल मैनेजर उमरेर क्षेत्र), रूही खान (पर्सनल मैनेजर उमरेर क्षेत्र), योगीता मानकर (सरपंच वायगाव घोटुली), पंकज गायधने (उपसरपंच वायगांव घोटुर्ली), कुलदीप रावल (जॉईंट सेक्रेटरी, बी0एम0एस0 युनियन उमरेर क्षेत्र), सतीष पारोचे (वेलफेअर मेंबर बी0एम0एस0 युनियन उमरेर क्षेत्र), संगीत सिन्हा (अध्यक्ष-एच0एम0एस0 युनियन उमरेर क्षेत्र), दीपू पिल्ले (महासचिव-एच0एम0एस0 युनियन उमरेर क्षेत्र), नरहरी वानखेडे (अध्यक्ष- सि0आय0टी0यु0 युनियन उमरेर क्षेत्र), विकास मुळे (सचिव इंटक उमरेर उपक्षेत्र) मंच पर उपस्थित थे। सृष्टि की इच्छा है कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बनकर इण्डियन आर्मी ज्वाइन करेगी।

[wpdevart_youtube width=”640″ height=”385″ autoplay=”0″ theme=”dark” loop_video=”0″ enable_fullscreen=”1″ show_related=”1″ show_popup=”0″ thumb_popup_width=”213″ thumb_popup_height=”128″ show_title=”1″ show_youtube_icon=”1″ show_annotations=”1″ show_progress_bar_color=”red” autohide_parameters=”1″ set_initial_volume=”false” initial_volume=”100″ disable_keyboard=”0″]Umy2WnKB9Vw[/wpdevart_youtube]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: