श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) ने स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण
जौनपुर। श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) के स्थापना दिवस व कारगिल विजय दिवस के अवसर पर श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) जौनपुर द्वारा ”पेड़ लगाओ, प्रकृति बचाओ अभियान” के तहत औद्योगिक नगरी में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सतहरिया के प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया।
भिन्न सोच रखने वाली रेड ब्रिगेड टीम ने स्थानीय प्रशासनिक अनुमति से वृक्षारोपण कर सतहरिया स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण को एक उद्यान में परिवर्तित कर दिया और साथ ही लगाए गए पौधों के देखरेख की जिम्मेदारी का भी संकल्प लिया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, वृक्ष धरा की धरोहर है, समाज के सभी लोगों को अपने आसपास के वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक संजय राय ने रेड ब्रिगेड की सराहना करते हुए कहा कि, पहली बार किसी संस्था द्वारा ऐसा पुनीत कार्य किया गया है। उन्होंने भविष्य में ऐसे ही कार्यक्रमों को करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दिया।
कार्यक्रम के इस अवसर पर डॉ0 रवीन्द्र प्रताप विश्वकर्मा (सचिव), दिनेश विश्वकर्मा (उपाध्यक्ष), कृष्णचन्द्र विश्वकर्मा, दयाशंकर विश्वकर्मा (सलाहकार), मनोज विश्वकर्मा, डॉ0 पी0के0 संतोषी विश्वकर्मा, गामा विश्वकर्मा, भानु प्रकाश विश्वकर्मा, बग्गड़ विश्वकर्मा, जोखुराम विश्वकर्मा, दिलीप विश्वकर्मा (SKDK टेन्ट) फूलचंद विश्वकर्मा, विशोक विश्वकर्मा, महेंद्र, सुरेश, सूरज, अशोक, सुनील, मनोज, रामचन्द्र, रामआशीष, चन्द्रेश, सचिन, गोविन्द, के0के0 विश्वकर्मा, संजय सहित स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारीगण भी उपस्थिति रहे।