न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर में मनाई गई आजाद एवं तिलक की जयन्ती
रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर रायबरेली में देशभक्त चन्द्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य तारकेश्वर सिंह ने दोनों महान, पुरूषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए माल्यार्पण किया। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी पुष्पार्पण किये। कक्षा 12 की खुशी सिंह ने दोनों महानपुरूषों के जीवन पर आधारित अपने विचार व्यक्त किये। वहीं कक्षा 11 की छात्रा ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत सुनाकर सभी लोगों का मनमुग्ध कर लिया। कक्षा 5 से दीपांशु यादव ने आजाद के प्रति रूप में इतिहास की स्मृति को जीवन्त बना दिया। बच्चों के बाद विद्यालय के प्रवक्ता (बायो.) एस0एल0 तिवारी जी ने बोलते हुए दोनों महान पुरूषों के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय प्रधानाचार्य ने अपने वक्तव्य में बच्चों को आजाद और तिलक के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाए। उनकी देशभक्ति और देशप्रेम को अनुपम बताते हुए राष्ट्रप्रेम को सर्वोपरि बताया। उन्होंने कहा कि ये ऐसे महान देश भक्त थे जिन्होंने अपने सभी सुखों का त्याग कर देश पर न्यौछावर हो गये। हमारे लिए भी देश सर्वोपरि होना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस सन्ध्या अग्रवाल, को-आर्डिनेटर आर0एन0 सिंह, संतोष श्रीवास्तव तथा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।