विश्वकर्मा समाज को जोड़ने के लिये सपा ने चली बड़ी चाल, सियासत गर्म

लखनऊ। लम्बे समय से भाजपा की तरफ मुख़ातिब विश्वकर्मा समाज को समाजवादी पार्टी से जोड़ने के लिये सपा ने बड़ी चाल चल दी है। सपा के इस कदम से राजनीतिक गलियारों में हड़कम्प मचा हुआ है। सभी पार्टियां इसका तोड़ खोजने में लगी हैं। माना जा रहा है कि सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्वमंत्री रामआसरे विश्वकर्मा के इशारे पर ही सपा ने विश्वकर्मा समाज को जोड़ने के लिये कदम आगे बढ़ाया है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा के दिन सभी जिला कार्यालयों में भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव धूमधाम से मनाने की घोषणा किया है। इस सम्बंध में बाकायदा पत्र जारी किया गया है। पत्र में लिखा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उपरोक्त निर्णय लिया गया है।
सपा के इस कदम के बावत भाजपा नेता डॉ0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि यह सपा की सियासी चाल है जो सफल नहीं होगी। समाजवादी पार्टी के लोग विश्वकर्मा पूजा पर राजनीति करना बंद करें। भारतीय जनता पार्टी आज नहीं, स्थापना काल से ही भगवान विश्वकर्मा की पूजा करती आ रही है। सपा के इस कदम से विश्वकर्मा समाज पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।