वाराणसी के सिद्धार्थ विश्वकर्मा ने अन्तरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेन्ट में बनाई जगह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी सिद्धार्थ विश्वकर्मा समेत तीन भारतीय खिलाड़ियों ने अन्तरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट आईटीएफ 25 हजार डालर वर्ल्ड टूर के एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वाइल्ड कार्ड के जरिए इस टूर्नामेंट में अपना सफर शुरु करने वाले सिद्धार्थ विश्वकर्मा ने फ्रांस के आर्थर बेबर को बिना एक गेम गंवाए 6-0,6-0 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। साथ ही उनकी विश्व रैंकिंग अब सुधर कर 938 तक पहुंच जाएगी।