प्रयाग विश्वकर्मा ने गेट परीक्षा में हासिल की 105वीं रैंक
अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़)। शहर के ब्रह्म रोड निवासी सुरेश विश्वकर्मा के पुत्र प्रयाग विश्वकर्मा ने गेट (ग्रेजुएट एप्टिट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग) में 105वीं रैंक हासिल की है। शुरू से ही मेधावी रहे प्रयाग ने एनआईटी रायपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। एक साल उसने तैयारी कर गेट की परीक्षा दी और यह मुकाम हासिल किया।
प्रयाग एक मध्यम वर्गीय परिवार के आते हैं। इनके पिता समाचार पत्र का अंबिकापुर से कोरिया जिले तक परिवहन करते हैं। प्रयाग ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत के साथ परिवार व समाज के सकारात्मक सहयोग को दिया है। उसने बताया है कि पॉजिटिव रहकर मेहनत करने से मुकाम अपने आप हासिल होती है। (साभार)