शुभम विश्वकर्मा लिखित वेब सीरीज “THE MMS” 24 मार्च को कॉफ्ट टाइम OTT पर होगी रिलीज
मुम्बई। मध्यप्रदेश के सतना जिले के एक छोटे से गांव से निकलकर मुंबई में बतौर एक्टर, प्रोड्यूसर, क्रिएटिव डायरेक्टर काम करने वाले शुभम विश्वकर्मा की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज THE MMS आज कॉफ्ट टाइम ऐप पर रिलीज हो रही है जो की प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। शुभम ने इस सीरीज में बतौर राइटर और क्रिएटिव डायरेक्टर काम किया है। ये सीरीज सस्पेंस और थ्रिलर का बेजोड़ मिक्स है जो कि दर्शक को पूरी सीरीज के अंत तक बांध कर रखेगी।
ये सीरीज कशिश फिल्म्स के बैनर तले बनी है जिसे डायरेक्ट किया है नील पांडेय ने। इस सीरीज मे विक्रांत ठाकरे, विश्वकर्मावंशी शम्भू राणा, आरूही सिंह, आकाश उपाध्याय बतौर मुख्य आर्टिस्ट के रूप में दिखने वाले हैं। साथ में इश्नीत कौर,पूजा बचाते, निशा यादव, सोनू मेस्सी, अभय और भारत महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आयेंगे। इस प्रोजेक्ट के एडिटर वैभव कांबले हैं।
आगे बात करने पर शुभम ने बताया कि अगले 30 दिनों में उनके लिखे हुए 4 और प्रोजेक्ट रिलीज होने वाले हैं जिनके नाम “हेलो दद्दू, सादृश्य, लिव इन लव और लीना” है। जिसमे शुभम बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर भी काम करने वाले हैं। ये सभी प्रोजेक्ट कॉफ्ट टाइम ओटीटी पर रिलीज होंगे। शुभम अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व बड़े बुजुर्गों के साथ-साथ समाज के सभी लोगो का प्यार और आशीर्वाद को देते हैं।