सोशल डिस्टेंसिग के साथ श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस सम्पन्न
जयपुर। शहर के श्री विश्वकर्मा मन्दिर मानसरोवर में श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस के अवसर पर भगवान श्री विश्वकर्मा की विशेष पूजा अर्चना की गई। पूजन-हवन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। उपस्थित लोगों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की आरती व प्रार्थना की गई। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुये सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया गया।
इस अवसर पर सर्वश्री शंकर लाल, डी0एन0 शर्मा, डालचंद धामा, डॉ0 प्रेम नारायण, सुधीर डेरोलिया, बृज किशोर शर्मा, मदन लाल जांगिड़, कैलाश चंद जांगिड, रामनिवास, ओम प्रकाश मोरीवाला आदि सामाजिक बन्धुओं ने उपस्थित होकर भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना में भाग लिया।