श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड जौनपुर ने भाजपा विधायक के खिलाफ दिया तहरीर, एफआईआर की मांग
जौनपुर। बिहार प्रदेश के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिभूषण ठाकुर के कृत्य से देश का विश्वकर्मा समाज बेहद नाराज है और विधायक के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहा है। विधायक के खिलाफ मुकदमा लिखाने के लिये जगह-जगह थानों में तहरीर दी जा रही है। इसी क्रम में जौनपुर के बदलापुर कोतवाली में भी तहरीर देकर विधायक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।
विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड जौनपुर के अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा की अगुवाई में दर्जनों लोगों ने बदलापुर कोतवाली पहुंच कर विधायक के विरुद्ध तहरीर दिया। अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि विधायक हरिभूषण ठाकुर ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र में उनके मुंह पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र का मुंह लगाकर पूजा किये हैं जो सरासर निन्दनीय है। उन्होंने कहा कि विधायक का यह कृत्य भगवान विश्वकर्मा का अपमान तो है ही, विश्व के अरबों लोगों की आस्था पर भी चोट है। जब तक विधायक माफी नहीं मांगते हैं या भाजपा उन पर कार्यवाही नहीं करती है, यह सिलसिला चलता रहेगा। किसी भी सूरत में भगवान विश्वकर्मा का अपमान सहन नहीं किया जायेगा।