श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड ने कारगिल विजय दिवस व अपने स्थापना दिवस पर किया वृहद वृक्षारोपण

Spread the love

मुम्बई/जौनपुर। कारगिल विजय दिवस व श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड के 9वें स्थापना दिवस के अवसर पर श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड ने वृहद वृक्षारोपण किया। ट्रस्ट की मुम्बई, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज व आज़मगढ़ इकाई ने अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया।

ट्रस्ट की जौनपुर इकाई ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बमैला, गौराबादशाहपुर परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर डॉ0 सुनील सरोज अधीक्षक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बमैला ने कहा कि हमारे भारत देश की संस्कृति एवं सभ्यता वनों में ही पल्लवित तथा विकसित हुई है। यह एक तरह से मानव का जीवन सहचर है, वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहता है। वृक्ष अगर ना हो तो सरोवर (नदियां) में ना ही जल रहेगी और ना ही सरिता ही कल-कल ध्वनि से प्रभावित होगी। वृक्षों की जड़ों से वर्षा ऋतु का जल धरती के अंक में पहुँचता है, यही जल स्त्रोतों में गमन करके हमें अपार जल राशि प्रदान करता है। संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने कहा कि भारत की सभ्यता वनों की गोद मे ही विकासमान हुई है। हमारे यहां के ऋषि मुनियों ने इन वृक्ष की छांव में बैठकर ही चिंतन-मनन के साथ ही ज्ञान के भंडार को मानव को सौपा है।

इस अवसर पर संस्था के सदस्य भानु प्रकाश विश्वकर्मा, डॉ0 रविन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, दिलीप विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, विपिन विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, छैल बिहारी विश्वकर्मा, दिनेश चन्द्र विश्वकर्मा, कौशिक कुमार विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, विशोक विश्वकर्मा, आशुतोष यादव, जय प्रकाश विश्वकर्मा, फूलचन्द्र विश्वकर्मा, शशि विश्वकर्मा, सन्दीप सोनकर सहित अस्पताल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड मुम्बई इकाई द्वारा संस्था के 9वें स्थापना दिवस व कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सेक्टर-17, उल्वे, नवी मुम्बई में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर आम, जामुन, बरगद, पीपल, कटहल, नीम इत्यादि के 105 पौधों का वृक्षरोपण किया गया।

अनिल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में कन्हैया शर्मा, रामसिंगार शर्मा, राजेश विश्वकर्मा, शिवशंकर विश्वकर्मा, राम विश्वकर्मा, राजीव रंजन ठाकुर, रामाशीष विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, डॉ0 के0के0 विश्वकर्मा, बृजेश विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा तथा सदस्यों के साथ इस वृक्षारोपण के कार्यक्रम को पूर्ण किया गया।

श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड प्रयागराज द्वारा कारगिल विजय दिवस एवं श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड विग्रेड के 9वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कन्या प्राथमिक विद्यालय व सार्वजनिक विश्वकर्मा मंदिर बरौत तथा प्राथमिक विद्यालय माधोपुर के परिसर में वृक्षारोपण किया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में रेड ब्रिगेड के सदस्य अध्यक्ष अरुण कुमार, सचिव राकेश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष कमलेश विश्वकर्मा, पंकज रामनारायण, महेंद्र, कमला शंकर, कन्हैया लाल, रविन्द्र विश्वकर्मा, बाबा जी, अमित विश्वकर्मा, रामसूचित, लालचंद, तिलकधारी विश्वकर्मा सहित विद्यालय के सभी स्टाफ व समाजजन उपस्थिति रहे।

इस अवसर पर कन्हैयालाल शर्मा ने कहा कि संस्था प्रतिवर्ष अपने स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण करती है। इस वर्ष प्रयागराज, वाराणसी, आज़मगढ़, जौनपुर सहित कुल दस जगहों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आगे आने वाले वर्षों में इसे और विस्तार दिया जायेगा।

श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड वाराणसी इकाई द्वारा संस्था के 9वें स्थापना दिवस व कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। श्री विश्वकर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट ‘रेड ब्रिगेड’ वाराणसी द्वारा 9वें स्थापना दिवस पर एनएच-31 रामपुर हाईवे हनुमान मंदिर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में रेड ब्रिगेड के पदाधिकारियों के साथ ही रामपुर के ग्राम प्रधान, बीडीसी सहित ग्रामवासियों की भी उपस्थिति रही। श्री राधाकृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में बरगद, पीपल, नीम इत्यादि पौधों का वृक्षरोपण किया गया।

श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड आज़मगढ़ (लालगंज) इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस व श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड के 9वें स्थापना दिवस पर अवसर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड द्वारा लालगंज के हनुमानगढ़ी परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी द्वारा कहा गया कि हमारे भारत देश में जहां वृक्षारोपण का कार्य होता है वही इन्हें पूजा भी जाता है। उक्त कार्यक्रम में संस्था के सदस्य प्रवीण विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड के तत्वावधान में छपरा (बिहार) इकाई द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। संस्था के 9वें स्थापना दिवस व कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर फिदर बाजार के प्रांगण में आम, जामुन, अमरुद इत्यादि पौधों को लगाने का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।

इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यगण उपस्तित थे। राजू कुमार विश्वकर्मा, जितेंद्र कुमार शर्मा, धनंजय कुमार प्रजापति, कुंदन कुमार शर्मा, ट्रस्टी लक्ष्मण मिस्त्री, पप्पू कुमार शर्मा सभी ने मिलकर वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया। ट्रस्ट की छपरा इकाई द्वारा बताया गया कि आगे चलकर इसका और विस्तार किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: