शिवांगी शर्मा ने जी एडवांस में मारी बाजी, आईआईटी दिल्ली में करेंगी पढ़ाई

लखनऊ। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग निदेशालय लखनऊ में वित्त एवं लेखाधिकारी पद पर कार्यरत रामेन्द्र कुमार शर्मा की 17 वर्षीय पुत्री शिवांगी शर्मा ने जी एडवांस-2021 में सफलता प्राप्त कर समाज का गौरव बढ़ाया है। पहले प्रयास में ही शिवांगी ने जी एडवांस में सफलता प्राप्त कर आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई करने का अवसर पा लिया है। बचपन से ही मेधावी रही शिवांगी ने लखनऊ के जानकीपुरम स्थित डीपीएस स्कूल से वर्ष 2019 में 10वीं की परीक्षा 97 प्रतिशत अंक से व महर्षि विद्या मन्दिर से 2021 में 12वीं की परीक्षा 85 प्रतिशत अंक से पास किया।
शिवांगी के पहले प्रयास में ही जी एडवांस में सफलता प्राप्त करने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। रिश्तेदार, मित्रगण व शुभचिंतकों की तरफ से बधाइयां मिल रही है। शिवांगी के पिता रामेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि बेटी ने आईआईटी दिल्ली जैसे संस्थान में पढ़ाई का मौका पा लिया यह उनके लिये गौरव की बात है। उन्हें विश्वास है कि बेटी आने वाले दिनों में सफलता के शिखर पर होगी और देश में नाम रोशन करेगी। रामेन्द्र शर्मा मूलतः हरदोई जनपद के निवासी हैं।
own community proud of you congratulations for position