दुनिया के 10 लाख में से टॉप के 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल डॉ0 प्रवीण शर्मा ने बढ़ाया समाज का गौरव

Spread the love

जोधपुर (मनोज कुमार शर्मा)। एम्स जोधपुर के प्रोफेसर डॉ0 प्रवीण शर्मा को अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है। यह एम्स जोधपुर के साथ ही सम्पूर्ण विश्वकर्मा समाज के लिए गर्व की बात है। एक वैज्ञानिक के रूप समाज के व्यक्ति को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठता प्राप्त हुई है। मूलतः जयपुर निवासी वैज्ञानिक डॉ0 प्रवीण एम्स जोधपुर में जैव रसायन विभाग (माइक्रोबायोलॉजी) के विभागाध्यक्ष व शोध विभाग (रिसर्च) के अधिष्ठाता (डीन) हैं। चिकित्सा विज्ञान की त्रैमासिक शोध जर्नल (पत्रिका) इंडियन जर्नल ऑफ बायोकेमेस्ट्री (IJB) के मुख्य संपादक भी हैं।

ज्ञात हो कि एम्स जोधपुर के तीन डॉक्टरों ने दुनिया भर में जोधपुर का मान बढ़ाया है। अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी विश्व के 10 लाख वैज्ञानिकों में टॉप के दो प्रतिशत साइंटिस्ट की लिस्ट में डॉ0 प्रवीण शर्मा, डॉ0 तनुज कंचन, डॉ0 जयकरण चारण का नाम शामिल हैं। इस वर्ष स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने दो सूची जारी की है। एक लिस्ट में वैज्ञानिकों के पूरे कॅरिअर के दौरान किए काम को आधार माना है। दूसरी लिस्ट में वैज्ञानिकों और उनके द्वारा वर्ष 2020 में किए शोध के आधार पर वरिष्ठता दी गई है। शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शोधकर्ताओं द्वारा की गई शोध, शोधपत्र और एच इंडेक्स आदि को आधार माना है।
डॉ0 प्रवीण शर्मा की इस उपलब्धि पर सामाजिक संगठनों, नेताओं, अधिकारियों, डॉक्टरों, वैज्ञानिकों ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: