समाजवादी पार्टी ने सरदार पटेल की जयन्ती पर किया समारोह का आयोजन
जौनपुर। सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती के अवसर पर समाजवादी पार्टी की तरफ से पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नूरपुर मथुरा में पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। पार्टी की तरफ से प्रभारी वीर सिंह पटेल भी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने जयन्ती समारोह की अध्यक्षता की। संचालन सपा नेता राजेश विश्वकर्मा ने किया। वक्ताओं ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्याम नारायण बिन्द, राम इकबाल यादव, विशाल यादव, पंकज पटेल, राजेश पटेल, राजाराम पटेल, प्रधान रियासत अली सहित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व आम जनमानस बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।