शगुन विश्वकर्मा ने राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता में जीता रजत पदक
लखनऊ। अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन, मानक नगर, लखनऊ में कार्यरत कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक मिथिलेश कुमार विश्वकर्मा की पुत्री शगुन ने राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया है। शगुन सेंट मैरी कान्वेंट इण्टर कालेज, मानक नगर, लखनऊ की कक्षा 8 की छात्रा है और अष्टष्ठ डांस अकैडमी, नीलमथा से डांस सीख रही है।
उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा मुरादाबाद में कराए गए चतुर्थ डांस स्पोर्ट फेस्टिवल 2021 में वॉलीवुड स्टाइल में प्रस्तुति देकर सिल्वर मेडल जीता। शगुन ने आयोजन के मंच पर वॉलीवुड स्टाइल में डांस किया था जिसकी जज और ऑडिएंस द्वारा बहुत प्रशंसा की गई।
डांस स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के0बी0 पंत के मार्ग दर्शन में लखनऊ जनपद को इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में लखनऊ से कुल 23 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।