मनोज जांगिड़ ने एथलेटिक्स में जीता गोल्ड मेडल किया सोनू सूद के नाम
जयपुर। राजस्थान के युवा एथलेट मनोज जांगिड़ ने बीते दिनों मंगलौर में जीता गोल्ड मेडल सोनू सूद के नाम कर दिया है। मनोज ने बताया कि उनके पास तैयारी के लिये अच्छे जूते नहीं थे। उन्होंने जूते के लिये सोनू सूद को ट्वीट किया और उन्हें जूते मिल गये। उसी जूते की बदौलत मनोज जांगिड़ ने मंगलौर में सम्पन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। मनोज को ‘द नेशनल स्पोर्ट्स अवार्ड’ से भी सम्मानित किया गया।
मनोज जांगिड़ ने बताया कि वह सोनू सूद का बहुत सम्मान करते हैं। सोनू सूद ने कोरोना काल में पूरे देश में जरूरतमंद लोगों की मदद की। उन्होंने भी छोटी सी मदद मांगी और मिल गई। सोनू सूद की छोटी सी मदद ने उन्हें अपना कैरियर बनाने में बड़ी भूमिका निभाई और गोल्ड मेडल मिला। उनका सपना ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने की है जिसके लिये तैयारी कर रहे हैं।