सात दर्जन युवक—युवतियों ने दिया परिचय, एक जोड़े का हुआ विवाह

बरेली। मैथिल ब्राह्मण सभा बरेली द्वारा आयोजित 5वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन बार एसोसिएशन सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन डा0 प्रमोद शर्मा व नन्हेलाल शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया। उसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया। परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर बरेली नगर निगम के मेयर डा0 उमेश गौतम उपस्थित रहे। श्री गौतम ने कहा कि सामूहिक विवाह के कार्यक्रमों से आपसी सौहार्द बढ़ता है। साथ ही दहेज प्रथा जैसी कुरीतियां दूर होती हैं। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता अनिल शर्मा ने मैथिल समाज के योगदान की सराहना की।
सम्मेलन में आए 45 युवक और 40 युवतियों ने अपना पंजीकरण कराया। पंजीकरण के बाद बारी-बारी युवक और युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया। पसंद के युवक और युवतियों के घरवालों ने आपस में बातचीत की। समारोह में एक रिश्ता तय हुआ और उसका धूमधाम से विवाह कराया गया। इस अवसर पर विभिन्न जिलों व दूसरे प्रदेशों से भी लोग पधारे।
इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष महेश चन्द शर्मा, फरीदाबाद से पधारे चन्द्रभान शर्मा, ओ0पी0 शर्मा, डा0 चन्द्रशेखर शर्मा, विशन स्वरूप शर्मा, नन्द किशोर शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, सोमपाल शर्मा, राम सेवक शर्मा, अनिल शर्मा, भगवान दास शर्मा, राम प्रसाद शर्मा, एस0के0 शर्मा, सत्यदेव शास्त्री, महेश झा, विकास शर्मा, कालीचरन शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। संस्था के पदाधिकारियों का प्रयास सराहनीय रहा।