केन्द्रीय राज्यमन्त्री रुपाला ने किया वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गौड़ व पी0सी0 शर्मा का सम्मान
दिल्ली। कनॉट प्लेस स्थित एनडीएमसी सभागार में भारतीय बौद्ध संघ द्वारा आयोजित पत्रिका विमोचन एवं सम्मान समारोह में केन्द्रीय कृषि राज्यमन्त्री पुरुषोत्तम रुपाला ने विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गौड़ (दिल्ली) व प्रकाश चन्द शर्मा (राजस्थान) को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्री रुपाला ने “समरसता सन्देश” राष्ट्रीय हिंदी पत्रिका का विमोचन भी किया। श्री गौड़ व श्री शर्मा के साथ ही कई अन्य पत्रकारों, लेखकों, महिलाओं, साहित्यकारों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
भारतीय बौद्ध संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दुष्यंत गौतम ने की। मुख्य अतिथि केन्द्रीय कृषि राज्यमन्त्री पुरुषोत्तम रुपाला ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में सत्यनारायण जटिया, (सभापति, राज्यसभा एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार), दुष्यंत कुमार गौतम, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (एससी मोर्चा), सुरेश पासी (राज्यमन्त्री, आवास एवं कौशल विकास, उत्तर प्रदेश), मनोहर झाला (अध्यक्ष सफाई कर्मी आयोग), आत्माराम परमार (पूर्व मन्त्री), अशोक प्रधान (पूर्व मन्त्री), सुरेश शर्मा (आईपीएस), अन्तरराष्ट्रीय फिल्म अभिनेता रॉक्सन समेत कई दिग्गज मौजूद रहे।
कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि राज्यमन्त्री पुरुषोत्तम रुपाला ने वरिष्ठ पत्रकार पुरूषोत्तम भदौरिया, हरिओम त्यागी, रणवीर अवाना, दिनेश गौड़, प्रकाश चन्द शर्मा, निशा शर्मा, शैलजा पाण्डे, जेपी सिंह, सुनयना राजपूत व संगीता चौधरी को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। बाद में पूर्व मंत्री सत्यनारायण जटिया ने सभी साहित्यकारों और महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
परम सम्मानीय किरण प्रताप विश्वकर्मा जी आपको संतोष गंगेले की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई हो मैं सामाजिक कार्यकर्ता बुंदेलखंड से
परम आदरणीय प्रताप विश्वकर्मा जी आपकी पत्रिका और वेबसाइट को देखा अच्छा लगा मैं भी चाहता हूं कि मेरी भी खबरें मेरा जीवन परिचय मेरे कार्य करने का तरीका आप अपनी पत्रिका में स्थान दें आशा करता हूं तो मुझे स्थान मिलेगा आप गूगल सर्च इंजन में संतोष गंगेले कर्मयोगी लिखे मेरे जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त कर