वरिष्ठ समाजसेवी भंवरलाल जांगिड़ 71वें गणतन्त्र दिवस पर हुये सम्मानित
पाली। समाजसेवी भंवरलाल जांगिड़ को 71वें गणतंत्र दिवस पर समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए बांगड़ स्टेडियम पाली में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, पाली में अधिकारी के पद पर कार्यरत श्री जांगिड़ को यह सम्मान उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण व समाजसेवा के उत्कृष्ट कार्यो में विशेष योगदान के लिए दिया गया। पाली जिला कलेक्टर दिनेशचंद्र जैन व पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
भंवरलाल जांगिड़ वर्तमान में लायंस क्लब पाली के पूर्व अध्यक्ष व सक्रीय सदस्य है। आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान, पाली चेप्टर के सह सचिव, दिव्यांग सोसायटी पाली के उपाध्यक्ष, पाली अधिकमास परिक्रमा संघ के सहकोषाध्यक्ष, कर्मचारी समिति पाली के संरक्षक, शिल्पी फाउंडेशन जोधपुर के सदस्य सहित जांगिड़ समाज पाली के पूर्व अध्यक्ष हैं।