अविचल जांगिड़ को राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदान किया गोल्ड मेडल
जयपुर। सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील के ग्राम साखूं के मूलनिवासी व वर्तमान में जयपुर निवासी अविचल जांगिड़ पुत्र श्री बाबूलाल जांगिड़ को जयपुर में एमएनआईटी में आयोजित 14वे दीक्षांत समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। अविचल जांगिड़ ने एमएनआईटी जयपुर से पावर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड ड्राइव्स से एमटेक में प्रथम स्थान पर रहकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।
कार्यक्रम के दौरान दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अंगडी, संस्था निदेशक उदय कुमार आर यारागट्टी ने गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
-सुधीर डेरोलिया