सरिता विश्वकर्मा ने संभाला प्रधानाचार्य का पदभार
लखनऊ। सत्यनारायण इण्टर कॉलेज, निगोहा, लखनऊ में सरिता विश्वकर्मा ने नये प्रधानाचार्य के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। श्रीमती विश्वकर्मा मनोविज्ञान की प्रवक्ता हैं। वह लखनऊ शहर के कल्याणपुर मोहल्ले की निवासी हैं।
सरिता विश्वकर्मा के प्रधानाचार्य पद पर पदभार ग्रहण करने पर स्थानीय लोगों में प्रसन्नता है। निगोहा निवासी व विश्वकर्मा समाज सेवा समिति, उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष काशी प्रसाद विश्वकर्मा ने कॉलेज जाकर बुके भेंटकर सरिता विश्वकर्मा को बधाई दिया।
Dear Mr Editor,
Please correct the local residence of Mrs.Sarita Vishwakarma. She is from Kalyanpur, Lucknow.
Best Regards
Dr.Pradeep Sharma
Associate Professor (Law)
Bule Hora University
Ministry of Education
Federal Democratic Republic of Ethiopia
+251-935076578
(Husband of Mrs. Sarita Vishwakarma)