हरेन्द्र विश्वकर्मा समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनीत
गाजीपुर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश सचिव हरेन्द्र विश्वकर्मा को समाजवादी पार्टी ने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ गाजीपुर का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। इसकी जानकारी समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है। इसके पूर्व हरेन्द्र विश्वकर्मा समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला महासचिव व पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं।
जिले के हाजीपुर बरेसर निवासी हरेन्द्र विश्वकर्मा काफी अर्से से समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। वह पार्टी से विधायक प्रत्याशी के भी दावेदार हैं और आवेदन भी किया है। अपने परिश्रम की बदौलत उन्होंने जिले में पहचान बनाई है। विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा का जिलाध्यक्ष रहने के दौरान पूरे जिले का भ्रमण कर विश्वकर्मा समाज के लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम किया। वह हमेशा सभी के सुख-दुःख में सम्मिलित होते रहे। समाजवादी पार्टी द्वारा उन्हें पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर लोगों में प्रसन्नता है। सभी बधाई दे रहे हैं।