मनीषा विश्वकर्मा को मिला सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड खिलाड़ी का पुरस्कार
ऊना। उत्तर प्रदेश के सन्तकबीरनगर जनपद निवासी मनीषा विश्वकर्मा को सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड खिलाड़ी का पुरस्कार मिला है। मनीषा बहुत अच्छी फुटबॉल खिलाड़ी हैं। अभी हाल ही में प्रथम हिमाचल राज्य महिला प्रोफेशनल फुटबॉल लीग 2021 में नॉर्दन फुटबॉल अकादमी महिला टीम ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन करते हुए उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार 22 से 29 मार्च तक हिमाचल प्रदेश के ऊना (खड) शहर में खेली गयी प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया। डबल लीग मैच के बाद कुल अंको के आधार पर नॉर्दन फुटबॉल अकादमी उपविजेता बनी। नॉर्दन फुटबॉल अकादमी ने अपने छह मैचों में तीन जीत, दो ड्रा एवं एक हार के साथ 11 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रही।
नॉर्दन फुटबॉल अकादमी ने खड फुटबॉल अकादमी ऊना, मानस स्पोर्ट्स अकादमी कर्नाटक को हराया जबकि टेक्ट्रो फुटबॉल अकादमी से एक मैच ड्रा तथा एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के विकिता को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तथा मनीषा को सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड खिलाड़ी चुना गया व पुरस्कृत किया गया।
उपविजेता नॉर्दन फुटबॉल अकादमी की टीम इस प्रकार रही। गोलकीपर- प्रियंका, ज्योति, डिफेंडर-रीना (कप्तान), यशफा, तनीषा, जेबा, अंजलि, तारा, मिडफील्डर- अमीषा, रीना ठाकुर, पिंकी, श्रेया, सेनुर खातून, अशरफी खातून, फॉरवर्ड- अमीषा, प्रियंका, आस्था, विकिता, मनीषा, तरुणा, सहायक प्रशिक्षक- विक्रम सिंह बिष्ट, मुख्य प्रशिक्षक- इंद्रनील घोष।