विश्वकर्मा जयन्ती पर रेड ब्रिगेड नाशिक ने निकाली यातायात जनजागृति अभियान रैली
नाशिक। प्रभु विश्वकर्मा प्रकटोत्सव (माघ शुक्लपक्ष त्रयोदशी) के शुभ अवसर पर श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) नाशिक द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी यातायात जनजागृति अभियान रैली का आयोजन किया गया। ब्रिगेड की तरफ से पिछले 4 वर्ष से लगातार यह कार्यक्रम किया जा रहा है। इस अवसर पर रेड ब्रिगेड टीम नाशिक की नयी कार्यकारणी के नव पदाधिकारीगण अध्यक्ष- प्रदीप विश्वकर्मा, सचिव- राजेंद्र भालेराव, उपाध्यक्ष- सुबाष विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष- अरविन्द विश्वकर्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। साथ ही नये कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया।
प्रभु विश्वकर्मा प्रकटोत्सव के अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर रैली की शुरुआत नाशिक के नये कार्यालय श्री रामनगर से हुयी। रैली की शुरुआत नगरसेवक श्याम बडोदे, नगरसेवक सुनील खोडे, सचिन कुलकर्णी, सीनियर पोलिस इंस्पेक्टर सुभाष पवार, पोलिस सब इंस्पेक्टर सुजीत मुंढे, समाज सेवक प्रकाश चौहान और समाज सेवक सचिन सूर्यवंशी के हाथो रथ पूजा करके रैली की शुरुआत हुई। रैली पाथर्डी गांव से होते हुए पाथर्डी फाटा पहुंची जहां उपस्थित समाज बंधुओं ने रैली का भब्य स्वागत किया। इसके बाद अम्बड़ गांव से होते हुए रैली लिंक रोड पर पहुंची जहां पर बैजनाथ शर्मा, स्वप्निल देवरे व समाज बंधुओं ने रैली का भव्य स्वागत किया व सभी ने महाभंडारे का आनंद लिया।
रैली धीरे-धीरे अशोक नगर, धुव्र नगर, गंगापुर रोड से होते हुए फुले नगर (पेठरोड) पर पहुँची जहां पर मंगेश क्षीरसागर के साथ समाज बंधुओं ने बहुत ही जोरदार तरीके से रेड ब्रिगेड टीम का स्वागत किया। भगवान श्री विश्वकर्मा जी की प्रतिमा पूजन के पश्चात पंचवटी कारंजा व रामकुण्ड होते हुए पुरातन विश्वकर्मा मंदिर सोमवार पेठ में भगवन श्री विश्वकर्मा जी के जयकारे करते हुए दर्शन करके जांगिड़ भवन पहुंचे। यहाँ दर्शन करके विश्वकर्मा भगवान का नारा लगाते हुए विश्वकर्मा मंदिर पंचक के लिए प्रस्थान की। विश्वकर्मा कालोनी पंचक पहुंचकर भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर में पूजन किया गया व भण्डारे का आनंद उठाया गया। यहां पर डॉ0 संदीप सुतार के मार्गदर्शन में मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमे समाज बंधुओं ने चेकअप कराया। यहीं पर रैली का समापन किया गया।
रैली में शामिल सभी रेड ब्रिगेड व समाज बंधुओं का राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम विश्वकर्मा ने आभार व्यक्त किया और समाज को एकजुट रहने का आवाहन किया। रेड ब्रिगेड नाशिक अध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा ने सभी को बधाई दिया।
रैली में सुभाष विश्वकर्मा (उपाध्यक्ष), राजेन्द्र भालेराव (सचिव), अरविंद विश्वकर्मा (कोषाध्यक्ष), नंदकिशोर विश्वकर्मा (ट्रस्टी), दिनेश विश्वकर्मा (लल्ले), राजेन्द्र विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, अनिल पटेल, प्रवीन शर्मा, स्वप्निल गनोरे, राम वर्मा, रविन्द्र विश्वकर्मा, रमाशंकर विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा (पिंटू), हरिश्चंद्र विश्वकर्मा, बेचूलाल विश्वकर्मा, धरम विश्वकर्मा, अर्जुन विश्वकर्मा, श्यामलाल विश्वकर्मा, रामराज विश्वकर्मा, बबलू विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, अमरीश विश्वकर्मा, प्रेमचंद विश्वकर्मा, भुवाल विश्वकर्मा, भाई लाल विश्वकर्मा, करण विश्वकर्मा, चंद्रमणि पटेल, अवधेश विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, प्रशांत कासार, अनिल चौहान, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, ओमप्रकाश पाल, अमित कुमार विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, सुरजलाल विश्वकर्मा, कृष्णा विश्वकर्मा, उपस्थित रहे।