रामगढ़िया बोर्ड दिल्ली ने किया डायरेक्टर जगदीप सिंह का स्वागत
दिल्ली। रामगढ़िया बोर्ड दिल्ली ने केजरीवाल सरकार द्वारा पूर्व विधायक जगदीप सिंह को दिल्ली टूरिज़्म ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन का डायरेक्टर बनाये जाने का स्वागत किया है। बोर्ड के प्रधान जितेन्द्र सिंह गागी की अगुवाई में बोर्ड के पदाधिकारियों ने दिल्ली टूरिज़्म ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन के डायरेक्टर जगदीप सिंह को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। रामगढ़िया बोर्ड के प्रधान जितेन्द्र सिंह गागी ने आशा व्यक्त की कि जगदीप सिंह अपने पद का निर्वहन करते हुये देश और समाज का भी मान बढायेंगे।
डायरेक्टर जगदीप सिंह ने भी बोर्ड के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वह दिल्ली टूरिज्म ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन की जिम्मेदारियों के साथ ही रामगढ़िया बोर्ड की पूरी सहायता करूंगा।